HARI OM , Mars Retrograde In Makar / Capricorn , June 27, 2018 / मंगल मकर राशि में वक्री ,27 जून 2018

HARI OM SAI RAM ,

 

Mars is considered the Commander (Senapati) among the nine planets. It signifies courage, vigor, strength, energy and power. With its favorable influence on one’s birth chart (Kundali), one can achieve success in disputes, court cases, legal matters, etc. However, its malefic influence might result in lack of confidence, increase in anger and blood-borne diseases.

Mangal / Mars is believed to be the epitome of power, action, energy, life force and blood. People who are favored by this planet are generally strong and strategic beings, and have analytical and resourceful approach towards life. When it is in retrograde motion, Mars influences the lives of people either positively or negatively. 


According to Vedic Astrology, planetary movement have significant impact on human life. This impact could be either beneficial or malefic, depending on the position of the planet in a person’s birth chart. Sun, Mars, Saturn, Rahu and Ketu are considered malefic planets, whereas Jupiter and Venus are believed to be beneficial by nature. Mercury as per its association and Moon according to Paksha, are considered as auspicious or inauspicious planets.Retrograde / Vakri means to move backwards. Generally, it is considered that the retrograde motion of planets means their movement in backwards direction, but this is not what it means as the planets never move back. Let’s understand it this way. Suppose you are traveling in a fast moving train towards North. At the same time another train travels in the same direction as your train, but at a slower speed. When your train passes the second train, it will appear to you as if it is moving backwards. This is what retrograde actually means.
Major political uthal puthal , weather changes especially Maharashtra side , earth / bhumi related accidents , fire accidents , tension at borders , increase in terrorism activities are likely in coming times. Our motive is only to make you aware of things so that you remain safe and careful. In no way do we tend to make any one afraid of things or planetary changes. ULTIMATE IS ISHWAR SAI and he will take care of everything, just keep “Shradha and Saburi” / “Faith and Paitence” .

As per Vedic Astrology, a planet gains directional strength during its retrograde motion and becomes more powerful. As per some religious beliefs, beneficial planets offer auspicious results even in retrograde, while malefic planets give inauspicious results during their retrograde.

However, there is no specific difference in planetary influence during retrograde, but their behavior changes a bit. During such movement, a planet makes you work extra hard and delays in granting you the rewards for the things which they represent. If we talk about Mars, it will have auspicious influence on Zodiac signs it favors.

However, the signs which are not favored by the planet might experience its malefic influence on them. This influence during its retrograde movement will be more significant than its progressive motion.

At present, two biggest planets – Jupiter and Saturn – are already in retrograde motion. And now the retrograde of third planet Mars may offer different types of results. As it is the symbol of energy and strength, it might enhance anger and irritation in a person. For both men and women, Mars retrograde will increase masculinity, courage, vigor, strength and power. However, there are chances of increase in family disputes as well during this period.

This movement of Mars will influence all 12 Moon signs, but people with Mars Major period (Mahadasha), Sub period (Antardasha) or Sub-Sub period (Pratyantar Dasha) in their birth chart or with retrograde position of Mars in their birth chart, would get highly influenced by this retrograde of Mars in Capricorn.

If we talk about other planets, Rahu and Ketu are the only two planets among others who are always in retrograde motion. Simultaneously, Sun and Moon are the only two planets who never perform retrograde movement. Rest of the planets perform both type of movements – transit and retrograde.

Today , June 27, 2018, Mars has started its retrograde motion in Makar / Capricorn at 02:38 AM and will continue this movement here until 03:56 AM on August 29, 2018.

Take a look at following General predictions to know how Mangal vakri /  retrograde in Makar / Capricorn will influence all 12 Moon signs.


ARIES

This retrograde of Mars would be in the 10th House for your moon sign. This House indicates strength, action and social status, which means your commitment towards work would increase.

It also means that work pressure may demand you to put your shoulder to the wheels. Take care of your father’s health and also maintain a good relationship with him. Chances of success in competitive exams are there, so make positive efforts to get it.

Don’t neglect your health. If unmarried, you may receive marriage proposals. Don’t indulge in disputes with anyone at work. If possible, steer clear of such situations. Put extra efforts into your work to reap the rewards.

General Remedy: Recite Hanuman Chalisa on regular basis and offer Sweet Betel (Mitha Paan) to Hanumanji.

 


TAURUS

Mars retrograde will be in the 9th House for your moon sign, which is the house of luck. To have luck in your favor and to make your work a success, you will have to work hard. There may be obstacles and hindrances in ongoing tasks.

But do not let it lower your spirits, just take every challenge head-on. Be optimistic always and keep trying. Make money investment decisions wisely. If you have lent money to someone, you might face problems in getting it back.

General Remedy: Donate Red Lentils (Masoor Daal) or Red clothes.

 

GEMINI

Mars Vakri / retrograde in Makar will be in the 8th House for your moon sign. This house represents mystery, longevity and death. So, during this retrograde period, natives of Gemini may face health related problems. Avoid hot and spicy food, otherwise there might be a risk of irregular blood pressure or blood related diseases. You may also face love related issues and ups and down at work might be seen.

There may be delay in the completion of desired tasks. Also, stay away from any kind of arms, weapons and fire instruments. If you are trying to get a surgery, it is better to avoid it for the time being. There are chances of unexpected income as well. Pay attention to your parents’ health as they may face some health problems.

General Remedy: Offer Chola to Hanuman ji on Tuesday / Saturday.


CANCER

Mars retrograde will be in the 7th House for your moon sign. As it is the house of partnerships, peace and harmony will continue to harbor your family life. However, problems may occur where your marital life is concerned. Your spouse may face some physical discomfort.

Apart from this, some dispute may arise between both of you which may fracture your relationship later. Problems may occur due to your hostile behavior towards each other. You may get success at work, but there may be some delay in it. Take care of your health and drink lots of water. Unnecessary expenses may lead to loss of money.

General Remedy: Light a Jasmine oil lamp and recite Hanuman Chalisa 7 times.


LEO

In retrograde motion, Mars will move into the 6th House for your moon sign. Sixth house stands for enemy, illness and debt. You may have to spend money in matters related to disputes or court cases.

Pay special attention to your health as you may suffer from some kind of health problem in this period, which in turn would lead to expenses. Incomplete tasks would be completed in this time period and whatever endeavor you make, there are chances that it would be successful. Downturn in monetary gains may occur.

Beware of your opponents and enemies. If you are thinking about filing a case against someone, postpone it for later. Success in competitive exams would be achieved after much hard work.

General Remedy: Plant a Pomegranate tree and water it for few days till it starts growing properly.

 


VIRGO

Mars retrograde will take place in the 5th House for your moon sign. 5th House represents children, education and higher studies. If you are a student, there may be obstacles in your education and you may feel lack of concentration while studying.

Some of you may feel concerned about your children, especially about their health and education. If you are in a relationship, there might be some fights between you and your partner. Therefore, if possible, try to have less meetings with your beloved in this period. Trips are likely and expenses might also occur.

General Remedy: Donate blood to a needy person or in a blood bank.


LIBRA

The retrograde of Mars in Capricorn will be in the 4th House for your moon sign which is the House of home and happiness. Pay attention to your mother’s health as she may suffer from some health problem in this retrograde period. At the same time, there might also be some differences between you and her. Transformation at workplace seems a possibility, as a result of which, you may have to change your place. If you are making a property related deal, postpone it for some time. You may experience the lack of materialistic comforts. Furthermore, there might be some problem in your love relationship.

General Remedy: Offer Pomegranate at Maa Durga temple.

SCORPIO

Mars retrograde will occur in the 3rd House for your moon sign. This house is also called the house of courage and valor. With this movement of Mars, your strength and power as well as your life force will increase. However, it is important that you keep this energy under control, otherwise you may get into trouble.

Also avoid indulging in other people’s disputes. If you are a business person, you might have to face some challenges at work, although your lucky stars would remain favorable to you. Take care of injuries and drive carefully. Work pressure may cause you mental distress. Individual efforts would offer good monetary prospects.

General Remedy: Recite Hanuman Chalisa or Sunder Kand and offer three or six  Bananas to Lord Hanuman.


SAGITTARIUS

Mars will move into the 2nd House for your moon sign during its’ retrograde. This House signifies money and financial matters. Monetary gains are on the charts for you, but they would not be achieved easily. You may have to give your best efforts to earn them. If you are expecting to receive family property, you would have to wait a little longer for it. This time period will not be fruitful for your love life. Avoid using harsh words or speaking bitterly, otherwise it may affect your growth and relationships as well.

During this retrograde period, you would go on several trips, however, these trips might exhaust you or increase your expenses. If you are living abroad, this time duration offers you good prospects for earning money. Other than this, people working in MNCs or foreign companies would be especially benefited in this period.

General Remedy: Feed Turmeric and Jaggery (Gud) mixed in flour dough (Aate ka Peda)  to a Cow.

 

CAPRICORN

Mars will retrograde in your own sign, therefore, it will influence your life the most. Take complete care of your health and drive very carefully as a small mistake could have a serious impact. Keep your anger and ego in check, otherwise it may create fights in relationships, especially in your marital life. However, romance will be there in your life in this period.

Pay attention to your spouse’s health as he/she might face some physical discomfort. If you are planning to go on a trip, postpone it for some time. Also, the time is not appropriate for buying a vehicle or a house so postpone that too for a while.

General Remedy: Avoid meat and alcohol, and feed Jaggery and Gram (Chana) to monkeys.

 

AQUARIUS

Retrograde of Mars would take place in the 12th House for your moon sign. This house gives an insight on unnecessary expenditures and spending. There will be an increase in your expenses during this period.

Stop being lazy and act productively to move forward in life. However, insomnia or eye problems might affect your health.

Driving carefully is recommended. You may go on a business trip which might prove to be financially fruitful for you. Your efforts would be appreciated at work. If you are planning to buy a property, it might get delayed. You might also feel very irritated about something.

Siblings will try to go on a foreign tour. Beware of your opponents as they might act against you. If you are thinking about filing a case against someone, postpone it for some time as it might not be beneficial for you in this period.

General Remedy: Donate Copper or Red Lentils (Masoor ki Daal) tied in a cloth.

 

PISCES

Mars will make its retrograde motion in the 11th House for your moon sign, which is believed to be an auspicious house and is also called the House of gain, opportunities and aspirations. This planetary movement will prove to be beneficial for you. In this duration, you might gain financial benefits through several prospects. At the same time, if you are planning to buy a vehicle or a house, you might be successful.

Your courage and valor would increase, but do not let your overconfidence overpower you or you may get into problems because of it. There are several opportunities knocking at your door, welcome them sincerely and move forward in life. Incomplete tasks would get completed and your desires would also be accomplished in this period and this would make you happy. Your love stars seem favorable as well.

You would come closer to your beloved, but despite that, there are chances of fights and arguments. Act patiently and make decisions wisely. If you stay away from your family, you will get the opportunity to meet them during this period. Additionally, meeting your old friends is also likely.

General Remedy: Chant Mars / Mangal Grah Mantra

“Om Kram Kreem Krom Sah Bhaomaya Namah”.

 

Above is a General view and General predictions related to Mangal Vakri till August 29th 2018. For exact predictions always consult a good Astrologer for your specific birth chart.

========================================================================================================================================

मंगल मकर राशि में वक्री – 27 जून 2018

मंगल ग्रह अपनी उच्च राशि मकर में गोचर कर रहा है जो कि 27 जून 2018 को प्रातः 02:38 पर वक्री हो जाएगा और 29 अगस्त 2018 को प्रातः 03:56 बजे तक इसी अवस्था में मकर राशि में स्थित रहेगा। इस दौरान कुछ प्राकृतिक आपदाएं भी आ सकती हैं। जिनमें भूकंप, आगजनी अथवा आंधी-तूफान की संभावना बढ़ जाती है। इसके अतिरिक्त सांप्रदायिक संघर्ष होने की स्थिति भी बन सकती है। क्योंकि मंगल अपनी उच्च राशि में है उसका प्रभाव वक्री होकर अपने चरम पर होता है और यह शनि की राशि है जो स्वयं भी शक्तिशाली है और इस समय वक्री है। साथ ही के तू भी मंगल के साथ मकर राशि में स्थित है जो कि एक अन्य गर्म ग्रह है, अतः सतर्कता के साथ रहना वाँछनीय होगा।

वैदिक ज्योतिष के अनुसार मानव जीवन पर ग्रहों का महत्वपूर्ण प्रभाव पड़ता है। यह प्रभाव अनुकूल या प्रतिकूल दोनों प्रकार से प्रभाव डाल सकता है। सूर्य, मंगल, शनि, राहु और केतु को क्रूर ग्रहों की संज्ञा दी गई है। जबकि बृहस्पति और शुक्र को शुभ ग्रह की संज्ञा दी गई है। बुध को संगति अनुसार तथा चंद्रमा को पक्ष अनुसार शुभत्व और अशुभत्व प्रदान किया गया है। वक्री का अर्थ होता है टेड़ा या उल्टा। इस प्रकार ग्रहों का वक्री होना ग्रहों के उल्टा चलने से समझा जाता है जबकि वास्तव में ग्रह उलटी दिशा में नहीं चलते। यह इस प्रकार है कि यदि आप एक तेज गति की रेलगाड़ी में यात्रा कर रहे हैं और उसी दिशा में जाने वाली एक धीमी गति की रेलगाड़ी आपको अपने पीछे की ओर जाती हुई दिखाई देगी इसी को वक्रत्व कहा जाता है।

वैदिक ज्योतिष के अनुसार वक्री ग्रह को चेष्टा बल प्राप्त होता है और वह अधिक बलशाली हो जाता है। एक अवधारणा के अनुसार शुभ ग्रह वक्री होकर भी शुभ फल देते हैं और क्रूर ग्रह वक्री होकर भी क्रूर फलों में कमी नहीं करते। हालांकि हमारा ऐसा मानना है कि वक्री होने पर ग्रहों के प्रभाव में कोई विशेष अंतर नहीं आता है, केवल स्वभाव में कुछ परिवर्तन अवश्य आता है। ग्रह जिस कार्य का कारक है उससे संबंधित फलों को प्रदान करने में समय अधिक लेता है और अधिक परिश्रम भी करवाता है। मंगल ग्रह वक्री अवस्था में जिन राशियों के लिए शुभ है उनके लिए और शुभ तथा जिनके लिए अशुभ है उन्हें अशुभ प्रभाव देगा। यह प्रभाव मार्गी गति की तुलना में अधिक प्रभावी होगा।

वर्तमान में दो बड़े ग्रह शनि और बृहस्पति पहले से ही वक्री गति कर रहे हैं ऐसे में तीसरे बड़े ग्रह मंगल के वक्री हो जाने से अनेक प्रकार के फल प्राप्त हो सकते हैं। क्योंकि यह मंगल अत्यधिक ऊर्जा प्रदान करेंगे और परिणाम स्वरुप व्यक्ति में क्रोध और चिड़चिड़ापन की अधिकता हो सकती है। जातक चाहे स्त्री हो अथवा पुरुष मंगल के वक्री होने की अवस्था में उसमें पुरुषोचित गुणों की वृद्धि होती है। इस प्रकार कई बार परिवार में भी झगड़े होने की संभावना बढ़ जाती है। मंगल के इस वक्री होने का प्रभाव सभी राशियों पर पड़ना स्वाभाविक है, लेकिन जिन लोगों की कुंडली में मंगल की महादशा, अंतर्दशा अथवा प्रत्यंतर दशा चल रही है या जिनकी जन्म कुंडली में मंगल वक्री अवस्था में स्थित हैं उनके लिए मंगल का मकर राशि में वक्री गोचर अधिक प्रभावशाली रहेगा।

मंगल शक्ति, रक्त, पराक्रम तथा जीवन ऊर्जा का प्रतीक है। इस ग्रह को देवताओं का सेनापति माना जाता है। राहु और केतु को छोड़कर लगभग सभी ग्रह मार्गी गति करते हैं। राहु-केतु सदैव वक्री गति से चलते हैं। वहीं दूसरी ओर सूर्य तथा चंद्रमा कभी भी वक्री नहीं होते। शेष ग्रह मार्गी और वक्री दोनों प्रकार की गति करते हैं।


आइए जानते हैं मंगल के मकर राशि में वक्री गोचर का विभिन्न राशियों पर क्या प्रभाव पड़ेगा

मेष

मंगल की वक्री स्थिति आपकी राशि से दशम भाव में बनेगी। यह आपका कर्म भाव है। इसके फलस्वरुप कार्यक्षेत्र पर आपकी व्यस्तता अधिक बढ़ेगी और काम का दबाव भी बढ़ सकता है। अपने पिता के स्वास्थ्य की देखभाल करें और उनसे अच्छे संबंध बनाए रखने का प्रयास करें। प्रतियोगी परीक्षाओं में सफलता मिलने के योग बन रहे हैं इसलिए मन लगाकर मेहनत करें। स्वास्थ्य के प्रति लापरवाही बिल्कुल भी ना बरतें। यदि आप अविवाहित हैं तो विवाह संबंधी प्रस्ताव प्राप्त हो सकते हैं। कार्यक्षेत्र में व्यर्थ में किसी से विवाद ना करें और जहां तक संभव हो लड़ाई-झगड़े को टालने का प्रयास करें व मेहनत अधिक करें।

उपाय: श्री हनुमान चालीसा का नियमित रूप से पाठ करें और हनुमान जी को मीठा पान अर्पित करें।

वृषभ

मंगल आपकी राशि से नवम भाव में वक्री गोचर करेगा। यह आपका भाग्य भाव है। भाग्य का साथ लेने के लिए आपको अत्यधिक परिश्रम करना पड़ेगा तभी आपके कार्य की सिद्धि होगी। बनते हुए कामों में किसी प्रकार की रुकावट अथवा अड़चन आ सकती है लेकिन आप डटे रहें। आशावादी बनें तथा स्वयं की ओर से प्रयास करते रहें। धन का निवेश सोच-समझकर करें। यदि पहले किसी को धन दिया है तो उसे प्राप्त होने में कुछ बाधा आ सकती है।

उपाय: लाल मसूर अथवा लाल कपड़े का दान करें।

मिथुन

मंगल का मकर राशि में वक्री गोचर आपकी राशि से अष्टम भाव में होगा। यह आपका रंध्र भाव है, अतः आपको स्वास्थ्य संबंधित परेशानियां इस समय में सता सकती हैं। गरम तथा अधिक मिर्च मसाले के भोजन से परहेज करें अन्यथा अनियमित रक्तचाप अथवा रक्त संबंधित बीमारियां होने का खतरा रहेगा। प्रेम संबंधों में परेशानी का सामना करना पड़ सकता है। कार्य क्षेत्र में उतार चढ़ाव की स्थिति बनेगी। मनचाहे कार्य पूर्ण होने में विलंब हो सकता है। इस दौरान किसी भी प्रकार के अस्त्र-शस्त्र और अग्नि यंत्रों से दूर रहें। यदि कोई सर्जरी करवाने की योजना बना रहे हैं तो इस समय में उसको टालना ही बेहतर होगा। अप्रत्याशित आमदनी होने की संभावना बनेगी। माता-पिता को स्वास्थ्य संबंधित परेशानियां हो सकती हैं अतः उनका ध्यान रखें।

उपाय: मंगलवार अथवा शनिवार के दिन हनुमान जी को चोला चढ़ाएं।

 

कर्क

मंगल वक्री होकर आपकी राशि से सप्तम भाव में संचरण करेगा। यह आपका साझेदारी का भाव है। पारिवारिक जीवन में जहां एक ओर सुख-शांति रहेगी। वहीं दूसरी ओर आपके दाम्पत्य जीवन में परेशानियों का सिलसिला शुरू हो सकता है। जीवनसाथी को स्वास्थ्य कष्ट भी हो सकता है। इसके अतिरिक्त किसी बात को लेकर आप दोनों में विवाद की संभावना है, जो आगे चलकर रिश्ते में दरार लाने का काम कर सकती है। कार्य क्षेत्र में आपको तरक्की प्राप्त हो सकती है लेकिन कुछ विलंब अवश्य होगा। आपके जीवन साथी और स्वयं आपके व्यवहार में क्रोध की अधिकता रहने से परेशानियां हो सकती हैं। स्वास्थ्य का ध्यान रखें और भरपूर मात्रा में जल का सेवन करें। अनावश्यक खर्चों से धन हानि होने की संभावना बनती है।

उपाय: चमेली के तेल का दीपक जला कर सात बार हनुमान चालीसा का पाठ करें।

 

 

सिंह

मंगल वक्री अवस्था में आपकी राशि से षष्ठम भाव में गति करेगा। यह रोग-रिपु-ऋण से संबंधित भाव है। आपको विवाद अथवा कोर्ट कचहरी के मामलों में खर्च करना पड़ेगा विशेष रूप से आपको अपने स्वास्थ्य का ध्यान रखना होगा क्योंकि इस समय में रोग की उत्पत्ति हो सकती है और उस पर भी धन खर्च हो सकता है। आपके रुके हुए काम बनेंगे और जिस कार्य में भी आप हाथ डालेंगे उसमें सफलता मिलेगी। धन लाभ में कुछ कमी आ सकती है। अपने प्रतिद्वंद्वियों अथवा विरोधियों से संभल कर रहें। प्रतियोगी परीक्षाओं में अधिक मेहनत के बाद सफलता प्राप्त होगी।

उपाय: अनार का पौधा लगाएँ और उसे जल देकर सिंचित करें।

 

कन्या

वक्री मंगल आपकी राशि से पंचम भाव में गोचर करेगा। यह भाव आपकी संतान का भाव है। यदि आप विद्यार्थी हैं तो शिक्षा में रुकावट आ सकती है और आपकी एकाग्रता में कमी भी आ सकती है। संतान को लेकर आप कुछ चिंता का अनुभव करेंगे विशेषकर यह चिंता उनकी शिक्षा और स्वास्थ्य को लेकर होगी। यदि आप किसी के साथ रिलेशनशिप में हैं तो प्रेम संबंधों में टकराव की स्थिति बन सकती है। अतः जहां तक संभव हो अपने साथी से कम से कम मिलने का प्रयास करें। यात्राओं के योग बनेंगे और उन पर धन भी खर्च होगा।

उपाय: मंगलवार के दिन किसी ज़रूरतमंद अथवा ब्लड बैंक में जाकर रक्तदान करें। 

तुला

मंगल का मकर राशि में वक्री गोचर आपकी राशि से चतुर्थ भाव में होगा। यह आपका सुख भाव है। आपको अपनी माता की सेहत का पूरा ध्यान रखना चाहिए क्योंकि इस समय में उन्हें परेशानी का सामना करना पड़ सकता है, साथ ही उनके साथ आपके संबंधों में खटास आ सकती है। कार्यक्षेत्र में बदलाव हो सकता है जिसके कारण स्थान परिवर्तन करने की संभावना बनेगी। यदि प्रॉपर्टी से संबंधित कोई डील कर रहे हैं तो अभी उसे कुछ समय के लिए स्थगित कर दें। आप भौतिक सुखों की कमी का अनुभव कर सकते हैं, साथ ही प्रेम संबंधों में भी कुछ परेशानियां आ सकती हैं।

उपाय: मां दुर्गा के मंदिर जाकर अनार का भोग लगाएँ।

 

 

वृश्चिक

मंगल की वक्री स्थिति आपकी राशि से तृतीय भाव में बनेगी। यह आपके पराक्रम का भाव है। फलस्वरुप आपके साहस, पराक्रम और ऊर्जा में वृद्धि होगी। आपके लिए आवश्यक होगा कि इस ऊर्जा को नियंत्रण में रखें अन्यथा परेशानियों में पड़ सकते हैं। किसी दूसरे के विवाद में बिल्कुल भी ना पड़ें। यदि आप कोई व्यवसाय करते हैं तो इस समय में आपको चुनौतियों का सामना करना पड़ सकता है। हालांकि भाग्य का साथ आपको प्राप्त होता रहेगा। आप स्वयं पर काम का दबाव अधिक महसूस करेंगे जिस कारण मानसिक तनाव में भी वृद्धि हो सकती। स्वयं के प्रयासों से धन लाभ के अच्छे योग बनेंगे।

उपाय: श्री हनुमान चालीसा अथवा सुंदरकांड का पाठ करें और हनुमान जी को 4 केले अर्पित करें।

धनु

मंगल वक्री होकर आपकी राशि से द्वितीय भाव में संचरण करेगा। यह आपका धन भाव है। आपको धन लाभ होने के अधिक अवसर प्राप्त होंगे परंतु आसानी से धन प्राप्ति होना संभव नहीं है अर्थात आप धन तो अधिक कमा पाएंगे लेकिन उसे प्राप्त कर पाने में आपको एड़ी चोटी का जोर लगाना पड़ेगा। यदि आप किसी पैतृक संपत्ति को प्राप्त करने की आशा लगाए बैठे हैं तो अभी कुछ समय आपको प्रतीक्षा करनी पड़ेगी। आपकी लव लाइफ के लिए भी यह समय ज्यादा उपयोगी नहीं होगा। आपको किसी भी प्रकार कड़वे वचन बोलने से बचना होगा अन्यथा इसका सीधा संबंध आपकी तरक्की और आपके विभिन्न संबंधों पर पड़ेगा। मंगल के वक्री होने के दौरान आप यात्राएं भी करेंगे हालांकि ये यात्राएं आपको थकान और धन खर्च जैसी समस्याएं दे सकती हैं। यदि आप विदेश में है तो आपके लिए धन प्राप्ति के अच्छे अवसर हैं। इसके अतिरिक्त विदेशी कंपनियों में कार्यरत लोगों को विशेष रूप से लाभ प्राप्त होगा।

उपाय: गौ माता को आटे के पेड़े में हल्दी तथा गुड़ भरकर खिलाएं।

मकर

मंगल आपकी ही राशि में वक्री होकर गति करेगा जिसके परिणाम-स्वरूप इसका सबसे अधिक प्रभाव आपकी राशि पर ही पड़ेगा। सर्वप्रथम अपने स्वास्थ्य का पूरा ध्यान रखें और वाहन बेहद सावधानी से चलाएँ क्योंकि जरा सी चूक दुर्घटना का कारण बन सकती है। अपने गुस्से और अहम की भावना को नियंत्रण में रखें। क्योंकि यह रिश्ते में टकराव पैदा कर सकती है विशेष रूप से आपके दांपत्य जीवन में। हालांकि लव लाइफ में थोड़ा बहुत रोमांस प्राप्त होगा। आपके जीवनसाथी को स्वास्थ्य संबंधित परेशानियां हो सकती हैं इसलिए उनका ध्यान रखें। यदि किसी यात्रा का प्लान बनाया हुआ है तो उसे भी कुछ समय के लिए टाल दें, साथ ही साथ वाहन अथवा घर खरीदने के लिए अभी समय अनुकूल नहीं है।

उपाय: माँस तथा मदिरा का सेवन ना करें और बंदरों को गुड़ व चने खिलाएँ ।

 

 

कुम्भ

मंगल वक्री होकर आपकी राशि से द्वादश भाव में गोचर करेगा। यह आपका व्यय भाव है। इस दौरान आपके ख़र्चों में अधिकता होगी। आपको अपने आलस्य को त्याग कर आगे बढ़ना होगा। दूसरी ओर अनिद्रा अथवा नेत्र विकार जैसी समस्याएं परेशान कर सकती हैं। वाहन सावधानी पूर्वक चला ना ही बेहतर विकल्प होगा। आप कामकाज से संबंधित सुदूर यात्रा पर भी जा सकते हैं और यह यात्राएं आर्थिक रुप से आपके लिए लाभदायक सिद्ध होगी। कार्य क्षेत्र में आपके प्रयास रंग लाएंगे। यदि कोई प्रॉपर्टी खरीदने का विचार कर रहे हैं, तो उसमें अभी विलंब हो सकता है। आपका मन किसी बात को लेकर खिन्न भी रह सकता है। आपके भाई-बहन विदेश यात्रा पर जाने का प्रयास करेंगे। विरोधियों से सावधान रहें। क्योंकि वे आपके खिलाफ खड़े हो सकते हैं।

उपाय: तांबे अथवा लाल मसूर की दाल को लाल कपड़े में बाँधकर दान करें।

मीन

मंगल वक्री होकर आपकी राशि से एकादश भाव में संचरण करेगा। यह आपका लाभ भाव है। मंगल का यह वक्री गोचर आपके लिए लाभदायक सिद्ध होगा। इस दौरान आपको अनेक प्रकार के वित्तीय लाभों की प्राप्ति हो सकती है। साथ ही साथ यदि आप कोई वाहन अथवा मकान खरीदने का प्रयास कर रहे हैं तो उसमें भी आपको सफलता प्राप्त होगी। आपके साहस और पराक्रम में वृद्धि होगी लेकिन आपको चाहिए कि आप अति आत्मविश्वास का शिकार होकर परेशानियों में ना पड़ जाएं। जीवन में उन्नति के अनेक अवसर आपकी प्रतीक्षा में हैं, अतः आपको पूरी निष्ठा से उन्हें स्वीकार करना चाहिए और आगे बढ़ना चाहिए। यदि लंबे समय से कोई कार्य अटका हुआ था तो वह भी पूरा हो जाएगा और आपकी कोई महत्वाकांक्षा भी पूरी होगी जिससे आपको प्रसन्नता प्राप्त होगी। प्रेम जीवन के लिए समय अनुकूल है। आप रिश्ते में एक-दूसरे के निकट आएंगे लेकिन इन सब के बावजूद भी खटपट होने की पूरी संभावना रहेगी इसलिए धैर्य से काम लें। यदि आप परिवार से दूर रहते हैं तो इस समय परिजनों से मिलने का अवसर प्राप्त होगा। इसके अतिरिक्त पुराने मित्रों से भी मुलाकात संभव है।

उपाय: मंगल ग्रह के बीज मंत्र ‘ॐ क्रां क्रीं क्रौं सः भौमाय नमः’ का जाप करें।

HARI OM SAI RAM


Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *