May 2020

  • ये पोस्ट थोड़ी लम्बी है परन्तु बहुत # ज़रूरी , आने वाले लगभग चार महीनों के बारे में आपको थोड़ा ज्ञात करवाएगी अतः पूरी अंत तक पड़एगा ।
    पुरानी कुछ पोस्ट की तस्वीरें में अटैच करवा रहा हूं , याद से देखिएगा।
    एक और गुज़ारिश , आगे सिर्फ वे लोग ही पड़े जिन्हें ज्योतिष पर , विश्वास हो , टिपणणी थे सभी कर सकते हैं पर अज्ञान वाली टिपणणी ठीक नहीं होती है। ज्योतिष एक प्राचीन वैज्ञानिक भारत का खज़ाना है ।
    किसी को भी कुछ पूछना हो इस पोस्ट से संबंधित,  तो #पर्सनल , #निजी  #मेसेज बॉक्स में मेसेज करें , आपको जल्द ही जवाब जरूर मिलेगा
    मेरी #मनशा इतनी ही है ,किसी भी प्रकार से नुकसान , या बीमारियों से सबका #बचाव हो। सरकारी नियमों का पालन एक जुट होकर हम सब को करना चाहिये।
    #General #Prediction’s #Serie’s
    #आम #ज्योतिषीय #गणनाएं :
    #शनि #वक्री , retrograde
    #गुरु #वक्री , retrograde
    शनि जी आज से वक्री हो गए हैं , और 27 सितंबर तक इसी अवस्था में रहेंगे ।
    बृहस्पति जी 14 मई से 30 जून तक धनु में वक्री , और 13 सितंबर को धनु में ही मर्गी होंगे।
    ये दोनों ही बहुत ज़्यादा #मेतवपूर्ण #परिवर्तन हैं , और इनका असर देश विदेश , इस महामारी , नई बीमारी का उत्पन होना देश विदेश में, आर्थिक दृष्टि से , रिश्ते , क्रोध , आक्रोश , आग़ज़ेनी , नौकरी , व्यापार आदि पर पड़ता दिखाई दे सकता है।
    हम #सब को , सभी #सरकारी महकमों आदि को बहुत सतर्कता बरतने की आवशयकता है।
    देश का #भाग्य कुछ #कमज़ोर पड़ सकता है।
    साथ ही कुछ अच्छी चीजें भी उपलब्ध होंगी। ज़रूरी है #हर #नागरिक अपनी ज़िमेवारी समझे।
    याद करिए , मेंने 3 मई को लिखा था कि ये बीमारी वापस ख़राब होने के आसार हैं , अगर हम सब ने #अनुशासनहीनता दिखाई तो।
    #सरकारी #निर्णयों का #सामान और #पालन करते हुए हम सब को बहुत ज़्यादा सतर्कता बरतनी चाहिए।
    मेरे हिसाब से अभी कुछ समय और सभी को बाहर नहीं निकालना चाहिए । बहुत #आवश्यकता हो तभी निकालें।
    साल 2019 से , 2020 #जनवरी से में आप सब को #सचेत कर रहा हूं , #जून से #सितंबर / अक्टूबर  के बारे में ।
    इस #महामारी के #लक्षणों में #काफी #परिवर्तन भी हो सकते हैं । कोई नई प्रकार की बीमारी भी देखी जा सकती है। ये #राहु जी केतु जी हैं , कुछ पता नहीं चलेगा , ऊंठ किस करवट और कब बैठ गया।
    #अच्छी #खबर, #दवाई भी इस दौरान #आयेगी , और सब को बहुत लाभ होगा ।
    ध्यान रकियगे , #साकार के #नियमों का पालन करें , #आरोग्य #सेतु #एप, ज़रूर डाउनलोड कर लें अपने मोबाइल पर ।
    #आर्थिक #तौर पर ये संवत #2077 , मार्च 2021 तक का समय विकट रहने वाला है , #आत्मनिर्भर होना ज़रूरी है । सरकारें भी मदद ज़रूर करेगी ।
    केमिकल , तेल ,लोहा ,  मजदूर संबंधित व्यापार वाले , इमारतें बनाने वाले, को ख़ास तौर पर बहुत ज़्यादा सतर्कता बरतनी होगी।
    #दुनिया खत्म नहीं हो रही है , #तनाव ना करें , बस सब्र से  अपने काम पर ज़्यादा ध्यान दें ।
    याद रखें , नौकरी को सिर्फ पैसे कमाने का जरिया नहीं माने , या अधिकार ना बनाईये, मन से सच्चाई से अपनी कंपनी की ओर अपना #कर्तव्य मान कर चलें , हमेशा , कंपनी और देश प्रगति करेंगे।
    #पानी, जल से सम्बन्धित #रोग , जल का #स्तर , जलिय देविय  #आपदाएं दिख रहीं हैं , खास कर उतरी, उत्तर पूर्वी ,  और दक्षिणी भारत  में , साल 2019 व जनवरी 2020 से में बोलता आ रहा हूं , #सरकारों को इसका खास ख्याल रखना चाहिए ।
    लगभग पूरे देश में असर देखने को मिल सकता है ।
    #बाबा #भोले #शंकर और #मां #भगवती  सबका #कल्याण ज़रूर करेंगी ।
    देश की #सीमाओं पर , #आतंकवाद , छिपे हुए #षड्यंत्र आदि बड़ सकते हैं , हम सब को , सरकार , और सभी को बड़ी मुसीबत हो सकती है क्योंकि
    #अफवाएं बड़ी फेलेंगी ,
    हम सब को #सतर्कता बरतनी है , बिना सोचे समझे , कोई भी #मैसेज आदि आगे ना बांटे ।
    मैने साल 2019 दिसंबर , 2020 में आप सब को आगाह किया था , कोई भी #निर्णय , #निवेश बहुत ज़्यादा #सोच #समझ कर , सलाह लेकर ही लीजिएगा , सभी लोग।
    सरकार के नियमों के खिलाफ किया हुआ कोई भी काम आप को बड़ी मुसीबत में डाल देगा  , इसका इस साल खास ख्याल रखें ,
    #वाहन चालकों से खास गुज़ारिश , बहुत #सावधानी बरतने की आवश्यकता है ।
    #क्रोध , आक्रोश , चुगली , से बचें। #माताओं #बहनों का घर या बाहर , और अपनी #धर्मपत्नी का #सम्मान करें ,
    याद रखें , ये #शनि #देव जी हैं ।
    शनिवार शाम को आठ बजे के बाद , थोड़ा सिक्का , जली हुई समिधा की राख घर के बाहर किसी नाली में डाल दें।
    केले पीपल के वृक्ष रोपें जब और जितना संभव हो , पपीते , कुछ भी मीठे , और भोजन का याद कदा दान करने से देखिएगा चीज़ों में अंतर आयेगा ।
    #देश #सर्वोपरि है , याद रखें , देश की #प्रगति ही #हमारी #प्रगति का जरिया है।
    हरि ॐ साईं राम
  •  #सामान्य #भविष्यवाणी #श्रृंखला:

    आने वाले समय में अत्यधिक #HiddenConspiracies, #खुफिया #षड्यंत्रों ,   #Frauds, #दोखा , #निचली #सोच के कारण  #बुरे #शब्द और आम आदमी को #उकसाने के लिए आखरोश  दिखाई देगा।

    दोखा कई प्रकार से हो सकते हैं, किसी गलत  निवेश, सुरक्षा उल्लंघनों,#आर्थिक तौर पर , राजनीतिक, #साइबर अपराध, आदि जैसे विभिन्न रूपों में बड़े छोटे  संभव है।अतिवादों में परिवर्तन देखने को मिलेगा, नई तरह की # रूढ़िवादिता विश्व स्तर पर हावी होती दिखाई देगी लंबे समय तक ।

    ऐसा समय है कि अकल्पनीय, सबसे निचले स्तर की घटनाएं हो सकती हैं, पूरा संवत्सर , खासकर मार्च 2021 तक।

    कृपया इस पर ध्यान दें और इस चल रहे समय के बारे में  24  मार्च 2020 , के विस्तृत लेख और  #खुफिया #षड्यंत्रों के बारे में 2018 /2019 /2020 के विभिन्न पोस्टों / लेख पढ़ कर लाभ उठायें।

    “साइबर क्राइम की ऐसी एक धोखाधड़ी गतिविधि के सामने आयी, #DarkWeb , “डार्क वेब” ।”

     कृपया सावधान रहें, जहां मानव जीवन को अवैध रूप से बेचा जा रहा है और निर्दोष लोगों को लूटा जा रहा है।

    हमारा मकसद केवल हमारे देश के नागरिकों को किसी भी संभावित नकारात्मक प्रभाव से अवगत कराना है।

    किसी भी तरह से हमारा मकसद किसी को भी डराने अथवा  वहम में डालने आदि का नहीं है।

     हरि ॐ साईं राम

    IMG-20200513-WA0004 IMG-20200513-WA0002 IMG-20200513-WA0001
    IMG-20200513-WA0005